प्रबंधन >> सफलतम् कारोबारियों की अद्भुत कहानियाँ सफलतम् कारोबारियों की अद्भुत कहानियाँप्रदीप ठाकुर
|
0 |
सफल कारोबारी बनने के लिए न केवल पूँजी चाहिए, वरन् नेतृत्वकौशल, निर्णय-क्षमता, सामान की गुणवत्ता के लिए सतत प्रयास, समय के साथ बदलाव, ग्राहकों के प्रति उत्तरदायित्व, कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी भाव आदि अनेक गुणों का भंडार चाहिए।
व्यापार और कारोबार करना एक दुष्कर कार्य है। सफल कारोबारी बनने के लिए न केवल पूँजी चाहिए, वरन् नेतृत्वकौशल, निर्णय-क्षमता, प्रोडक्ट की गुणवत्ता के लिए सतत प्रयास, इनोवेशन, ग्राहकों के प्रति उत्तरदायित्व, कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी भाव आदि अनेक गुणों को भंडार चाहिए। पर सबसे अधिक आवश्यक है धैर्य और सब्र, क्योंकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में यही कारोबार की नाव पार लगाते हैं।
ऐसी आदर्श स्थिति के भी कुछ अपवाद होते हैं, जो अधीर होने के बावजूद अमीर हो गए। यहाँ संकलित हैं, ऐसे ही कुछ कारोबारियों की सफलता की प्रेरक कहानियाँ।
_________________________________________________________________________________________
अनुक्रम
भूमिका—7
1. एकाधिकारवादी दिग्गजों का नीति-शास्त्र—13
2. वि व व्यवसाय के गुमनाम अग्रदूत—46
3. किंवदंतियाँ बन चुके चंद पुराने व्यतित्व—72
4. कारोबारी कार्यकारियों के स्वप्न-नायक—105
5. कंप्यूटर व पूँजी बाजार के जादुई रास्ते —151
|